सिलीगुड़ी में उदयन गुहा ने भाजपा और शुभेंदु अधिकारी पर जमकर बोला हमला,  राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का लगाया आरोप   सिलिगुड़ी (न्यूज एशिया) | उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने आज सिलीगुड़ी में पत्रकारों से बात करते हुए जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार तरीके से हमला किया, तो दूसरी तरफ शुभेंदु अधिकारी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उनको आरोप को साबित करने की चुनौती दी। उदयन गुहा ने कहा कि कूचबिहार में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार की जीत को लेकर सुबेंदु अधिकारी दुष्प्रचार कर रहे हैं. कह रहे हैं कि 19वीं और 20वें राउंड से पहले तक  भाजपा के प्रत्याशी आगे थे,  लेकिन इसके बाद भाजपा प्रत्याशी को हरा दिया गया.  उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा प्रस्तुत कागजात पत्रकारों को देते हुए बताया कि यह सारासर झूठ है. हमारा प्रत्याशी प्रथम राउंड से ही आगे थे और सिर्फ नॉर्वे राउंड में 353 और 10वीं राउंड में 502 वोटो से पीछे थे। इसके बाद 11 राउंड से लेकर 24 राउंड तक हमारे प्रत्याशी आगे रहे, और 39, 400 वोटों से जीते हैं. सुबेंदु अधिकारी ने कहा है कि वह हाई कोर्ट जाएंगे,  गुहा ने कहा कि हाईकोर्ट ही क्यों वह सुप्रीम कोर्ट भी जाएं और साबित करें की चुनाव में कोई गड़बड़ी हुई है. यदि वह ऐसा साबित करते हैं तो हमारे प्रत्याशी को इस्तीफा देना ही पड़ेगा, लेकिन अगर वह साबित नहीं कर पाते हैं तो क्या वह विधानसभा का पद छोड़ेंगे।  गुहा ने पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप भी सुवेंदु अधिकारी पर लगाया। उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी कह रहे हैं कि कूचबिहार में पांच खून हुए हैं, जिसमें तीन पर मेरे विरुद्ध एफआईआर है. उद्यान गुहा ने चुनौती देते हुए कहा कि 2021 साल के बाद अगर मेरे ऊपर कोई भी 300 धारा लगी हो तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन अगर उसे अधिकारी इसको साबित नहीं करते हैं तो क्या वह अपने पद से इस्तीफा देंगे।  उन्होंने कहा कि भाजपा का काम सिर्फ धर्म के आधार पर लोगों को बांटना रह गया है।  भाजपा धर्म की राजनीति करती है और बंगाल में इसके माध्यम से  सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने पर लगी हुई है। भाजपा की तरफ कहा जा रहा है कि 95% मुसलमान ने तृणमूल को वोट दिया है।  हम लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वोट हिंदू ने दिया है या धर्म मुसलमान ने दिया है या ईसाई ने दिया है।  हम लोग धर्म की राजनीति नहीं करते हैं।  हम लोग विकास की राजनीति करते हैं। भाजपा पूरे राज्य में माहौल को बिगाड़ने पर लगी हुई है।