सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव आज शहर के 24 नंबर वार्ड स्थित फुलेश्वरी विकास कॉलोनी एवं देवाशीष कॉलोनी इलाके में गए थे. उन्होंने फुलेश्वरी-जोरापानी   नदी के जीर्णोद्धार कार्य  का जायजा  लिया। उन्होंने बताया कि ये नदियों काफी संकड़ी हो चुकी है आसपास घरों बनने के कारण नदी का प्रवाह बाधित हो रहा है। उन्होंने बताया नदियों की सफाई का काम चल रहा है. लेकिन इसमें कई समस्याएं आ रही हैं. नदियों को सफाई के लिए इसको गहरा करना जरूरी है. कई जगहों पर नदिया काफी छिछली है. जिसके कारण थोड़ा पानी होने से ही लोगों के घरों में पानी घुस जाता है, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में इंजीनियरों से बात हुई है और जल्दी एक रिव्यू मीटिंग भी की जाने वाली है. जिसमें इन सभी विषय पर चर्चा की जाएगी। दूसरी तरफ आज मेयर को अपने बीच पाकर स्थानीय लोगों ने शिकायतों की बाढ़ लगा दी।  कुछ महिलाओं ने मेयर से रास्ता और ड्रेन निर्माण और ट्रेन सफाई की मांग की।  इसके साथ कुछ लोगों ने पेयजल सहित अन्य समस्याओं के संबंध में मेरे को जानकारी दी. उन्होंने ने आश्वासन  दिया कि सभी समस्याओं के समाधान किया जाएगा