तस्वीर सिलीगुड़ी के बिधान मार्किट इलाके से है.


सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास बोर्ड के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने विधान मार्केट के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन देकर चुनाव अभियान की शुरुआत की. जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार में चुनाव प्रचार के बाद उन्होंने सिलीगुड़ी में तृणमूल उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार शुरू किया. इधर दुकान के मालिकाने हक की मांग को लेकर सिलीगुड़ी बिधान मार्केट व्यवसायी समिति लंबे समय से आंदोलन कर रहा है. लंबे आंदोलन के बाद भी जब उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो कुछ दिन पहले शहर में बाइक मार्च निकाला गया ताकि व्यापारियों की मांगों को पूरा किया जा सके। बाद में तृणमूल नेता सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि चुनाव खत्म होते ही व्यापारियों की मांगें मान ली जायेंगी. गुरुवार को चुनाव प्रचार की शुरुआत में उन्होंने बिधान मार्क के ट्रेडर्स एसोसिएशन से मुलाकात की और उनसे वोट करने की अपील की. बाद में उन्होंने कहा, व्यापारियों की समस्याओं का समाधान वे ही कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने अपने उम्मीदवार को वोट देकर जिताने की अपील की.