जलपाईगुड़ी: रसोई के अंदर से जहरीले सांप और उसके करीब 26 अंडे बरामद किये गये.बताया जा रहा है सिलीगुड़ी के निकट फुलबाड़ी – 2 ग्राम पंचायत क्षेत्र के  चेंगड़ाबांधा नरेश रॉय के घर में सांप ने शरण ले रखी थी. आज पता चला कि किचन के सिंक के नीचे जहरीला सांप अपना डेरा डाला हुआ है. आज सुबह रसोई की सफाई करते समय फॉस फॉस को आवाज सुनाई दी तो घर वाले घबरा गए। बाद में घरवालों ने  सीमेंट से बने कंक्रीट की ढलाई को तोड़ा तो उसके नीचे सांप का मांद पाया। इसके साथ कई अंडे भी थे.  इधर इस खबर  के फैलते ही लोग नरेश राय के घर पर जमा होने लगे।  इधर  लोगों ने तत्काल इस बारे में सिलीगुड़ी में एक पर्यावरणविद् संगठन से संपर्क किया। वे लोग मौके पर पहुंचे और  सांप को  पकड़ा । इसके साथ लगभग 26 सांप के अंडे बरामद किये गए . बताया गया है कि  सांप को बैकंठपुर जंगल में छोड़ने के अलावा अंडों को संरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा ।