सिलीगुड़ी: चाय बागान के गोदाम व पास स्थित काली मंदिर से मां के सोने के आभूषण की चोरी हो गई है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फ़ैली हुई है.
रात के अंधेरे में चोरों के एक समूह ने सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा ब्लॉक में स्थित पेटकी समाज के बंधु क्लब काली मंदिर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यहाँ बगल में एक चाय बागान में एक गोदाम भी है. चोर मां काली के गहने सहित कई तांबे और पीतल के बर्तन चुरा ले गए है । उस गोदाम से करीब पच्चीस हजार रुपये की चाय बागान की दवा और चाय बागान के लिए छिड़काव करने वाली मशीन भी चोरी हो गयी है. मालूम हो कि आज जब पुजारी पूजा करने मंदिर आये तो उन्हें मंदिर की दानपेटी और मंदिर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला. इसके बाद गांव के लोगों को बुलाया गया और मामले की सूचना फांसीदेवा थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर आयी और मामले की जांच में जुट गयी. चोरों ने माँ के मंदिर में राखी दान पेटी से लगभग बीस हजार रूपये नकद सहित माँ काली को पहनाये गए झुमके, हार, कंगन और कई सोने के गहने चुरा लिए है। मंदिर में चोरी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।  मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक, पूरी घटना तब सामने आई जब पुजारी पूजा करने आए. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.