जलपाईगुड़ी में अग्निशमन दल ने आज आबादी बहुल क्षेत्र के विभिन्न होटलों, फास्ट फूड दुकानों, शॉपिंग मॉल और कारखानों का औचक निरीक्षण किया। इस अभियान के दौरान अग्निशमन दल के अधिकारियों ने इस बात का पता लगाया कि इन स्थानों में फायर फाइटिंग सिस्टम कितना सुरक्षित है। गौरतलब है इन दिनों ज्यादातर फास्ट फूड की दुकानों और फैक्ट्रियों में आग बुझाने के लिए उचित अग्निशामक यंत्र नहीं होने की बात सामनेआ रही है। इससे विभिन्न फास्ट फूड दुकानों और फैक्ट्रियों में गैस सिलेंडर से भयानक आग लगने की आशंका बनी रहती है. हाल ही में जलपाईगुड़ी शहर में ऐसी कई घटनाएं घट चुकी हैं. इसके बाद से ही अग्निशमन विभाग इसे लेकर ऐक्टिव मोड में आ गया है. अग्निशमन विभाग ने घोषणा की है कि इन स्थानों में अग्निशमन विभागश के नियमों की अनदेखी करने पर जलपाईगुड़ी शहर भर में फैले विभिन्न फास्ट फूड दुकानों और कारखानों के साथ-साथ शॉपिंग मॉल पर जुर्माना लगाया जाएगा। शहर में ऐसी करीब सौ फास्ट फूड दुकानें, होटल और फैक्ट्रियां हैं। आज दोपहर कई जगहों पर छापेमारी की गई. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह कार्रवाई कर व्यापारियों को सचेत किया.