सिलीगुड़ी। गर्मी आने के साथ ही डेंगू का कहर शुरू हो जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अब नगर निगम के अंतर्गत आने वाले बोरो कार्यालय की तरफ से भी अभियान शुरू कर गया है। सिलीगुड़ी इनडोर स्टेडियम के पास अस्थाई 3 नंबर बोरो कार्यालय की तरफ से आज एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सेनेटरी इंस्पेक्टर कौशिक मोदक और डॉक्टर डॉ. संजीब मजूमदार ने लोगों को डेंगू के संबंध में जानकारी देते हुए से बचने के उपाय को बारे में बताया। डॉ. संजीब मजूमदार ने बताया कि कहीं पर भी पानी को जमने नहीं दें। डेंगू का  मच्छर साफ पानी में लार्वा देता है. इसलिए अपने घर के साथ-साथ आसपास के इलाके को भी साफ रखें। साफ सफाई रखने से काफी हद तक डेंगू से बचा जा सकता है. साथ ही घर में मच्छरदानी का उपयोग करें। अगर किसी को ज्यादा बुखार और वोमिटिंग होती है होती है तो घर में चिकित्सा करने के बजाय वह स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच कराये।