डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आज ने मित्रा इंस्टिट्यूट में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद उन्होंने विक्ट्री की साइन भी दिखाई और पत्रकारों से कहा कि बंगाल में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव चल रहा है. उन्होंने ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की जीत निश्चित है, जिन 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है उसमें सभी सीटों पर तृणमूल जीतेगी। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों से जिस प्रकार से पश्चिम बंगाल की जनता को विभिन्न केंद्रीय फंड से वंचित रखा गया है, उसका जवाब आज जनता दे रही है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रतिनिधियों को चुनने के साथ ही केंद्र सरकार को सबक सिखाने के लिए भी हो रहा हैं.  आम लोगों में केंद्र सरकार के प्रति काफी नाराजगी है. महंगाई दिन प्रतिदिन आसमान छूती जा रही है. 400 का सिलेंडर है 1100 में मिल रहा है, 50 का पेट्रोल 100 ज्यादा रुपए में मिल रहा है. यही कारण है कि लोगों में गुस्सा काफी ज्यादा है और आज लोग इसका जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पिछली बार तृणमूल कांग्रेस ने जितनी सीटें जीती थी उसे इस बार सीटों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विदाई तय है और आने वाले समय में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, क्योंकि  केंद्र की भाजपा सरकार को सबक सिखाने के लिए जनता वोटिंग कर रही है.