नगर निगम के अधिवेशन में अपनी बात रखते हुए मेयर गौतम देव

सिलीगुड़ी शहर में पेयजल की समस्या अब भी बनी हुई है. शहरवासियों का एक वर्ग टुल्लू पंप व अवैध बोरिंग का इस्तेमाल कर इस समस्या को बढ़ा रहा है. इसके खिलाफ सिलीगुड़ी नगर निगम कार्रवाई करने जा रहा है. जरूरत पड़ी तो पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के सभाकक्ष में मासिक अधिवेशन आयोजित किया गया. वहीं, विपक्ष ने पेयजल समस्या, अवैध बोरिंग आदि को लेकर सवाल उठाए. इसके जवाब में मेयर गौतम देव ने कहा कि शहर में जितनी पानी की जरूरत है, उतनी आपूर्ति नहीं हो पाती है. परिणामस्वरूप पानी की कमी होना स्वाभाविक है। इसके अलावा, कई शहरवासी उस पीने के पानी का उपयोग अन्य उद्देश्यों के लिए कर रहे हैं। नगर निगम की अनुमति लिए बिना ही कहीं फिर से बोरिंग का काम चल रहा है। इनके खिलाफ निगम कार्रवाई करेगा। मेयर पहले ही नगर निगम अधिकारियों को इस पर सर्वे करने का आदेश दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि अवैध बोरिंग या टुल्लू पंप से पानी सप्लाई करने का मामला सामने आया तो पानी का कनेक्शन काट दिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि शुरू हो चुकी बड़ी जल परियोजना के काम की निगरानी के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है.