निर्वाचन आयोग द्वारा की गयी प्रेस वार्ता—SK LIVE.

कल तीन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इन तीनों चरणों में कुल 5117955 मतदाता हैं। सबसे अधिक 20 प्रत्याशी रायगंज में हैं। इन तीनों केंद्रों पर कुल 47 प्रत्याशी हैं। इन तीन केंद्रों में पुलिस पर्यवेक्षक, सामान्य पर्यवेक्षक और राजस्व व्यय पर्यवेक्षक होंगे। इसके अलावा 1134 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं। केंद्रीय बलों की 272 कंपनियां तैनात की गई हैं. 11275 राज्य पुलिस तैनात की गई है. इसके अलावा चौथे चरण में नामांकन पत्र जमा किये जा चुके हैं. 8 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 67 लोग। शिकायतें सी विजिल एप्स के माध्यम से प्रस्तुत की जाती हैं। इस दौरान पिछले दिनों बम समेत कई अवैध हथियार बरामद किये गये। 264 करोड़ 52 लाख रुपये बरामद किए गए. आयोग ने मुर्शिदाबाद बहरामपुर घटना पर रिपोर्ट मांगी है.