सिलीगुड़ी : पश्चिम  बंगाल और बिहार सीमा पर स्थित खोरीबाड़ी में तलाशी के दौरान मवेशियों से भरी एक लॉरी जब्त की गई है। पता चला है कि मंगलवार देर रात चक्करमारी इलाके में पुलिस तलाशी के दौरान संदिग्ध एक लॉरी की तलाशी ली. लॉरी के अंदर से 18 गायें थी.. जब गाडी चालक से गायों को लेकर  वैध कागजात देखने को कहा गया तो चालक कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सका. इसके बाद गाड़ी चालक सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हीरा यादव (21) असम के तिनसुखिया और जियाउद्दीन (41) बिहार के गाजीपुर का रहने वाला है. आरोपी को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गायों को बिहार से असम के रास्ते बांग्लादेश ले जाया जा रहा था. पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.