सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा में आग लगने से बुधवार देर रात एक बिरयानी व फास्ट फूड की दुकान जलकर खाक हो गई. देर रात फास्ट फूड और बिरयानी की दुकान में अचानक आग लगने से पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई। सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास दुकान में आग का दृश्य देख स्थानीय निवासियों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. उधर, सूचना मिलते ही भक्तिनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. उस बिरयानी और फास्ट फूड की दुकान के अंदर एक गैस सिलेंडर था, आग लगाने के बाद गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिसके कारण देखते ही देखते पूरी दुकान आग की चपेट में आ गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार दुकान का कर्मचारी दुकान बंद करने के पहले गैस सिलेंडर बंद करना भूल गया. रात 11:30 बजे तक दुकान स्टाफ ने बंद कर दी थी। इसी बीच रात करीब एक बजे आग लगने की घटना घटी. दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आसपास की दुकानों को आग की लपटों से बचाया। दुकान में आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं थी. हैदरपारा में एक बहुमंजिला के नीचे लंबे समय से बिरयानी और फास्ट फूड की दुकान चल रही थी. आग लगने से कई मंजिलों के अन्य निवासियों में दहशत फैल गई। दुकानदार ने बताया कि इस अगलगी में कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है.