जीटीए शिक्षक नियक्ति में हुआ है घोटाला, सिलीगुड़ी में बोले सुवेंदु अधिकारी, कहा- झूठे मामलों में फंसाये गए भाजपा कर्मियों के लिए शुरू करेंगे संग्रामी भत्ता
सिलीगुड़ी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में भारतीय जनता पार्टी  की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत लिए सिलीगुड़ी पहुंचे विपक्ष के नेता  सुवेंदु अधिकारी ने एक बार फिर से ममता सरकार पर हमला बोला और लोगों को प्रताड़ित करने का मुद्दा उठाया। साथ ही उन्होंने कहा कि जीटीए में 421 शिक्षकों की नियक्ति में बड़ा घोटाला हुआ है , स्कूल सर्विस कमीशन के नियमों की उलंघन कर नियुक्ति की गई है, जिसंमें  अनित थापा, अरूप विश्वास और पार्थ भौमिक शामिल है. साथ ही उन्होंने ने कहा कि भाजपा सत्ता में आती है, तो झूठे मांमलों में फंसाए गए भाजपा कर्मियों के लिए संग्रामी भत्ता शुरू करेंगी। साथ ही पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध भी सभी मामलों की पूरी जाँच कराई जाएगी।