6 मई से 9 मई तक NH 10 पूरी तरह से बंद रहेगा। उक्त जानकारी आधिकारिक तौर पर कालिंपोंग के डी एम कार्यालय से सूचित की गयी है। जानकारी के अनुसार 6 मई से 9 मई तक NH 10 को पूरी तरह से बंद रख जायेगा। रबी झोरा से लेकर गैल खोला के बीच हो रही सड़क निर्माण कार्यों के कारण रास्ते को बंद रखा जा रहा है। वाहनो को चलाने के लिए अल्टरनेटिव रास्तों का विकल्प भी दिया गया है।