सिलीगुड़ी। नकली शराब की बिक्री के खिलाफ चलाये गये अभियान में सिलीगुड़ी नक्सलबाड़ी आबकारी विभाग के अधिकारियों को बड़ी सफलता मिली है.गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सिलीगुड़ी नक्सलबाड़ी आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार रात खोरीबारी थाना अंतर्गत गुयाबारी इलाके में छापेमारी की। छापेमारी की एक घर में गोदाम में की गई थी, , जहां से 2500 पीस रॉयल ग्रीन डिलक्स और मैकडॉवेल्स नंबर 1 सेल इन गोवा का लेबल के अलावा एक मशीन बरामद की गयी. इंपीरियल ब्लू शराब की बोतलों के 4,000 नकली साइफन सहित अन्य उपकरण भी बरामद किया गए है। सिलीगुड़ी नक्सलबाड़ी आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार बरामद माल की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 21 लाख है। घटना में झारू सिंह नामक व्यक्ति शामिल बताया जा रहा है लेकिन फिलहाल वह शख्स फरार है. आबकारी विभाग के अधिकारियों उसकी तलाश में जुट गया है.
बाइट:-कीरत सिंह विरदी। (अतिरिक्त अधीक्षक उत्पाद शुल्क दार्जिलिंग)