उद्धार किये गए मवेशी.


बिहार से असम और बांग्लादेश में तस्करी करने से पहले एक बार फ़िर से 20 गायों को बचाया गया है,  साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया हैं. 
मालूम हो कि विधाननगर थाने की पुलिस ने कल देर रात विधाननगर मुरलीगंज इलाके में तलाशी के दौरान एक संदिग्ध दस पहिया लॉरी  को पकड़ा।  लॉरी की जांच करने के बाद इसके अंदर 20 गायें मिलीं. जब लॉरी के चालक से गायों के सम्बन्ध में कागजात मांगे गए तो नहीं दे सका और इसके बाद उसको तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. गायों को लॉरियां खोवार भेज दिया गया है. वहीं दस पहिया लॉरी को जब्त कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति असम के गौरीपुर का रहने वाला अमनूर हक है, आज उसे सिलीगुड़ी महाकुमा कोर्ट में पेश किया गया.