सिलीगुड़ी में सुबह सड़क पार करते समय एक युवक दुर्घटना का शिकार हो गया. ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बिहार का रहने वाले मृत युवक का नाम एमडी मेराज था..
 जानकारी के अनुसार मिराज अपने परिवार के साथ बिहार से जलपाईमोड़ पहुंचा था. वहां से वह फाटापुकुर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान वह कुछ सामान लेने के लिए जलपाईमोड़ के पास सड़क पार कर रहा था. तभी एक टोटो से उसकी टक्कर हो गयी और वह गिर पड़ा, इससे पहले कि वह सड़क से उठ पाता विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे मिराज की मौके पर ही मौत हो गई।
 घटना की जानकारी मिलने के बाद जलपाईमोड़ ट्रैफिक और खालपाड़ा चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया. अपनी आंखों के सामने मिराज की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत देखकर पूरा परिवार सदमे में है।