सिक्किम में हो रही बारिश के कारण सिक्किम में तो तबाही मची हुई है, लेकिन साथ ही पश्चिम बंगाल में भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. समतल में सभी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिसके कारण नदी किनारे रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोगों को बाढ़ का भय सताने लगा है.
इसके अलावा कालिम्पोंग में भी हालात काफी खराब हो गए हैं. तीस्ता नदी का जलस्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि कालिम्पोंग में तीस्ता बाजार एक से बाहर की चपेट में आ चुका है. रात में हुई भारी बारिश के कारण कालिमपोंग में कई गाड़ियां और बाइक नदी में बह गए हैं.

राष्ट्रीय राजमार्ग 10 अभी पूरी तरीके से बंद है कालिमपोंग के कई रास्ते भी नदी में बह गए हैं। हालात पर प्रशासन नजर रखे हुए और साथ ही एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक भी की गई है। तीस्ता नदी को लेकर रेट रेड अलर्ट पहले जारी कर दिया गया है।
तीस्ता बाजार निवासी तीस्ता नदी का पानी बढ़ने से लोग भयभीत हैं उनको डर सता रहा है कि कब उनके घर को नदी अपनी चपेट में ना ले ले. अगर सिक्के में बारिश नहीं रुकती है तो स्थिति और भयावह हो सकती है