सिलीगुड़ी के किरण चंद्र शमशान घाट के बाद अब साहूडांगी श्मशान घाट की भी जल्द ही कायाकल्प होग। यह जानकारी खुद मेयर गौतम देव ने दिए है। आज वह नगर निगम के इंजीनियरों के साथ साहूडांगी श्मशान घाट का परिदर्शन करने पहुंचे थे। उनके साथ सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार सहित अन्य पार्षद भी थे।
साहूडांगी श्मशान घाट का परिदर्शन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मेयर गौतम देव ने कहा कि साहूडांगी श्मशान घाट का जीर्णोद्धार किया जाएगा । इसी पहल सिलीगुड़ी शहर में स्थित किरण चंद्र शमशान घाट का जीर्णोद्धार किया गया है. शमशान घाट इलाके में सौंदर्यीकरण का भी किया जा रहा है और काम लगभग खत्म ही होने वाला है। इसके बाद अब साहूडांगी श्मशान घाट भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। आज मेरे साथ इंजीनियरों की टीम भी आयी है, वह सात दिनों के भीतर रिपोर्ट मुझे देगी और इसके बाद एसजेडीए के साथ बैठक कर साहूडांगी श्मशान घाट के जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया जाएग।