जलपाईगुड़ी । उत्तर बंगाल में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर आई है। रेमल तूफान का प्रभाव के कारण जलपाईगुड़ी में कई जगहों पर  छिटपुट बारिश शुरू हो गई है। बारिश शुरू होने से लोगों ने काफी राहत की सांस है,  क्योंकि पिछले दो दिनों से भयानक गर्मी पड़ रही है, जिसके कारण सभी का हाल बेहाल है। बारिश होने से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली हैआपको बता दे कि  रेमल चक्रवाती तूफान आज बंगाल की खाड़ी में हलचल मचायेगा. तूफान के कारण राज्य के कई जिलों में छिटपुट और मध्यम दर्जे की बारिश होगी, जबकि  दक्षिण बंगाल से सटे इलाकों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है. इस रेमल चक्रवाती तूफान का असर तीन दिनों तक दिखने की बात कही जा रही है.रेमल चक्रवाती तूफान बांग्लादेश और गांगेय पश्चिम बंगाल के तट पर टकराएगा. ओमान ने इस साइक्लोन का नाम रेमल रखा है. हालांकि ये कमजोर साइक्लोन है, जिससे बहुत ज्यादा नुकसान होने की संभावना नहीं है.