अलीपुरद्वार : पश्चिम बंगाल में अभी मानसून का आगमन नहीं हुआ है, मानसून आने में भी देरी है, लेकिन मानसून पूर्व बारिश से ही तबाही मचनी शुरू हो गई है. भारत भूटान सीमा अलीपुरद्वार जिला स्थित जयगांव में मंगलवार दिन रात हुई भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है. जयगांव के खोकलाबस्ती इलाके में सेंट्रल डुआर्स की ओर जाने वाली सड़क गोबरजादी नदी के तेज बहाव में बह गई है. सिर्फ इतना ही नहीं जयगांव ओर जाने वाली बिबारी इलाके में स्थित गोबरजादी नदी पुल में बड़ी दरार आ गयी है. भूटान सीमांत इलाके में स्थित जयगांव के रायगाओ में लोग घर में पानी घुस गया है. भूटान पहाड़ के नदियों से आने वाला कीचड़ और पानी लोगों के घरों में घुस गया है, जिससे के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों ने मदद के लिए स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है. साफ है कि अभी तक मानसून नहीं आया, लेकिन इसके पहले ही डुआर्स में तबाही शुरू हो गई है.