जलपाईगुड़ी में माध्यमिक विद्यालय की एक छात्रा की अपने घर की रसोई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के प्रकाश में आते ही जलपाईगुड़ी में शोक छा गया। बताया जाता है माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट खराब होने पर छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा की पहचान प्रतिमा प्रधान उम्र 16 वर्ष के रूप मे हुई है. उसके पिता का नाम कविराज प्रधान है. वह जलपाईगुड़ी सेंट्रल गर्ल्स स्कूल की छात्रा थी. पहाड़पुर ग्राम पंचायत के डेंगुआझार बाजार इलाके में उसका घर है.