दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता वेदब्रत दत्त ने माटीगाड़ा की घटना को दो पाड़ा (मोहल्ला) के बीच हुई मारपीट की घटना बताया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा इसको राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है. वेदब्रत दत्त ने कहा है कि बंगाल में कुल 80530 बूथ है जिसमें से सिर्फ 40% बूथों पर ही बीजेपी की सांगठनिक शक्ति है. यही कारण है कि भाजपा अनावश्यक मुद्दों को भी राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा की माटीगड़ा में दो पाड़ा की मारपीट की घटना है लेकिन भाजपा इसको जानबूझकर राजनीतिक फायदा के लिए राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है, आम जनता को इसको समझने की जरूरत है.