कोलकाता कसबा चार नंबर मंडल की भाजपा अध्यक्ष सरस्वती सरकार पर हमला हुआ है, आरोप है किस तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई की है, इसके कारण उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरोप है कि कल चौबागा से सटे इलाके में भाजपा का झंडा बैनर लगाने के दौरान करीब 25 लोग आये और घात लगाकर अध्यक्ष सरस्वती सरकार पर हमला किया। अध्यक्ष सरस्वती सरकार ने आरोप लगाया है कि वे सभी आरोपी तृणमूल कांग्रेस के थे.आनंदपुर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है .