सिलीगुड़ी में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुडी सेक्टर के अंतर्गत 176 बटालियन बीएसएफ की एक विशेष मोबाइल चेकिंग टीम ने एनएच-31 पर पुलिस टोल प्लाजा फुलबाडी के पास एक बडे ट्रक कंटेनर जिसका नाम नंबर- एनएल01 एल5570 था, की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो महानंदा बैराज की ओर से आ रही थी। जब ट्रक को बीएसएफ पार्टी ने कब्जे में लिया तो ट्रक के अंदर भारी संख्या में भैंसे पाए गए. जब बीएसएफ जवानों ने दस्तावेज मांगे तो कंटेनर के चालक और खलासी भाग निकले। ये भैंसें भारत से बांग्लादेश तस्करी के मकसद से अवैध रूप से ले जाई जा रही थीं। बीएसएफ ने कंटेनर को जब्त कर लिया और कंटेनर से 39 भैंसें बरामद कीं. दूसरी ओर कंटेनर के अंदर भैंसों की देखभाल करने वाले दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए दोनों भारतीय नागरिकों की पहचान बिहार निवासी मोहम्मद सोनिल और इशलिहान के रूप मे हुई है.