जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल अंतर्गत सुपर स्पेशल हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह बीएसएफ की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। .
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य  में 151 नंबर सुरक्षा बल के जवानों ने जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल परिसर की काफी सुंदर तरीके से सफाई की। सुबह सात बजे झाड़ू, कुदाल, फावड़ा और बाल्टियों को लेकर जवानों को सफाई करते देखा गया 
स्वच्छ भारत अभियान के तहत बीएसएफ ने पहले ही रानीनगर और असम जंक्शन के अलावा कूचबिहार और जलपाईगुड़ी जिलों के चंगराबांधा, हल्दीबाड़ी फूलबाड़ी समेत विभिन्न इलाकों में करीब बीस हजार पौधे लगाए हैं. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अब बीएसएफ ने साफ-सफाई  अभियान शुरू की है ।
बीएसएफ की 151 बटालियन के कमांडेंट अजय कुमार ने समाज के सभी लोगों को अपने आसपास  स्वच्छ रखने का यह अनुरोध किया. बीएसएफ ने बताया कि भविष्य में भी ऐसी सफाई अभियान चलाया जाएगा.आम लोगों ने बीएसएफ जवानों की पहल की सराहना की है।