जब्त किया गया ट्रैक्टर

बिधाननगर थाने की पुलिस ने फांसीदेवा ब्लॉक के जगन्नाथपुर में छापेमारी कर बालू-पत्थर लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया है. तीन ट्रैक्टरों पर बालू पत्थर लदा हुआ था और जब चालकों से वैध कागजात दिखाने को कहा गया, तो चालकों द्वारा कोई भी वैध कागजात नहीं दिखाया गया. इसके बाद अवैध बालू पत्थर लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त करने के साथ हे चालकों को हिरासत में ले लिया गया  तीन चालकों को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम एमडी जबर अली (35), एमडी मुबारक (23), एमडी यासिम (26) हैं। गुरुवार को गिरफ्तार तीनों को सिलीगुड़ी सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया। विधाननगर थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है .