सिलीगुड़ी : भीषण गर्मी से राहत की तलाश में फुलबाड़ी कैनाल में नहाने के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. मृतक का नाम गणेश सरकार है. उसका घर फूलबाड़ी के पूर्वी धनतला जॉयनगर कॉलोनी इलाके में है. मालूम हो कि भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए वह तीस्ता नहर में नहाने के लिए उतरा था। नहर में डुबकी लगाने के बाद वह फिर बाहर नहीं आया.. स्थानीय लोगों ने तुरंत उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है.