सिलीगुड़ी संलग्न शिव मंदिर इलाके में प्लास्टिक में लिपटी नवजात शिशु कन्या मिलने से सनसनी फैल गई. गुरुवार की सुबह नवजात एक बच्ची को एक परित्यक्त जगह पर प्लास्टिक की थैली के अंदर देखा गया। इसकी खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद माटीगाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात एक बच्ची को बचाकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले गयी. फिलहाल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है.