सिलीगुड़ी नगर निगम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 10 के प्रोग्राम मैनेजरका स्थानांतरण अथवा सेवानिवृत्ति करने की मांग को लेकर पश्चिमबंग पौर स्वास्थ्य कर्मी (संविदा) यूनियन ने सिलीगुड़ी नगर निगम में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पश्चिमबंग पौर स्वास्थ्य कर्मी (संविदा) यूनियन की ओर से अपनी मांगों को लेकर उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के एमआईसी यानि मेयर परिषद सदस्य को एक ज्ञापन भी सौंपा गया.संगठन की ओर से जॉय लोध ने कहा कि इसी महीने की 24 तारीख को प्रोग्राम मैनेजर डॉ. अबू हेना ने नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 10 की एक आशा कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार किया था. उन्होंने यह भी शिकायत की कि उनका इंसेंटिव काट लिया गया । उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन उस घटना के विरोध में है, ताकि उनको तत्काल स्थानांतरण किया जाय या फिर सेवानिवृत्ति दी जाए।