सिलीगुड़ी । प्रेम प्रसंग में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। खोरीबाड़ी ब्लॉक के अधिकारी डेमेराविटा इलाके में घटना सामने आने के बाद सनसनी फैली हुई है. मृतक की पहचान स्वरूप कुमार सिंह उर्फ पापाई (24) के रूप में हुई है.आज सुबह-सुबह घर के अंदर फांसी पर लटके युवक को देख कर परिवार के साथ पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मालूम हो कि गुरुवार की सुबह परिजनों ने स्वरूप को आवाज दी, कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि युवक का शव लटका हुआ है. सूचना खोरीबाड़ी थाने की पुलिस को दी गयी और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक पापाई का एक लड़की से काफी समय से रिश्ता था। दोनों के बीच कल रात भी फोन पर बातचीत हुई, सम्भवत प्रेम प्रसंग में अनबन होने के कारण उसे फांसी लगा ली.  पूरी घटना से इलाके में मातम छाया हुआ है.परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस से की है और  पुलिस घटना की जांच कर रही है.