सिलिगुड़ी |  एक आदमी रात के अंधेरे में पुल पर साइकिल में अपने जूते बांधकर तीस्ता कैनाल में कूद गया। सिलीगुड़ी के पास फुलबारी 2 ग्राम पंचायत के पुटीमारी इलाके में इस घटना को लेकर सनसनी  फैल गई.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे पुटीमारी में तीस्ता कैनाल के एक किनारे पर कुछ लोग बैठे थे. तभी उन्होंने देखा कि पुल के दूसरे छोर पर एक व्यक्ति साइकिल लेकर खड़ा है. अंधेरे के कारण ठीक से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. इससे पहले कि लोग उस व्यक्ति का इरादा समझ पाते, वह व्यक्ति साइकिल में अपने जूते बांधा और अचानक से तीस्ता कैनाल में छलांग लगा दी . पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से तीस्ता कैनल में पानी का बहाव काफी  ज्यादा  है. वह व्यक्ति नदी में गिरते है दिखाई देना बंद हो गया, यानी लापता हो गया  उसका लाल साइकिल और चमड़े के जूता पुल पर पड़ा रहा।तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस  साइकिल व जूते बरामद कर अपने साथ ले गई है । एनजेपी थाने की पुलिस इलाके में किसी के लापता  व्यक्ति की तलाश में जुट गई है, ताकि कैनाल में छलांग लगाने वाले व्यक्ति के सम्बन्ध में जानकरी हासिल की जा सकें।