जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस समर्थित वाममोर्चा उम्मीदवार देबराज बर्मन के समर्थन में जनवादी लेखक शिल्पी संघ पथ नाटक का आयोजन कर चुनाव प्रचार कर रहा है. आज वार्ड नंबर 17 में लेफ्ट और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो नाटकों के जरिए चुनाव प्रचार किया. शून्य सिर्फ शून्य नहीं है ” और “चोर चुन्नी की बारी” ये दोनों नाटकों का मंचन किया, जिसने सड़क पर चलते लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया । जलपाईगुड़ी के कलाकारों ने समसामयिक राजनीतिक मुद्दों को गीतों और कविताओं के माध्यम से बहुत ही सरल भाषा में लोगों तक अपनी बातों को पहुंचा रहे है और लोगों को वाममोर्चा को वोट देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।