अलीपुरद्वार। विवेकानन्द नंबर 1 जोन मध्य चेचाखाटा नोनाई नदी तट पर आज अष्टमी के दिन हज़ारों श्रद्धालुओं ने नदी में स्नान किया। यहां पर एक भव्य मेला भी लगा है. बसंती पूजा के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही चेचाखाता नोनई नदी पर उमड़नी शुरू हो गई थी. महिला बसंती पूजा समिति की पहल पर इस क्षेत्र में 55 वर्षों से मेले का आयोजन होता आ रहा है. आज श्रद्धालु बसंती पूजा के अवसर पर क्षेत्र के नोनाई नदी में अष्टमी स्नान भी लोग करते हैं. काफी संख्या में श्रद्धालु तर्पण करते हुए भी देखे गए. अष्टमी स्नान के अवसर पर यहाँ मेले का आयोजन होता हैं। मेले में दिन भर में हजारों आम लोगों को देखा जा सकता है.