जलपाईगुड़ी में तृणमूल नेता पर काम देने के नाम पर लगातार दुष्कर्म का आरोप लगा है. घटना की लिखित शिकायत दर्ज होते ही पुलिस आरोपी नेता को गिरफ्तार कर कोर्ट ले गई. इस घटना से जलपाईगुड़ी में सनसनी फैल गई है. मैनागुड़ी दोम्हानी इलाके के निवासी, पेशे से पूल कार ड्राइवर नांटू छेत्री की बच्चे को स्कूल पहुंचाने के दौरान जलपाईगुड़ी पहाड़ पुर ग्राम पंचायत के बाला पारा इलाके में एक गृहिणी से मुलाकात होती है। नांटू छेत्री
मैनागुड़ी विधानसभा क्षेत्र के 16/70 नंबर बूथ के अध्यक्ष हैं. बताया जाता है अपने पद व पहचान का लाभ उठाकर वह छह महीने से महिला के घर आने-जाने लगा। इसके बाद आरोपी तृणमूल नेता ने महिला को काम करने का लालच दिया. फिर उसने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपी तृणमूल नेता ने उस वीडियो को मोबाइल में रिकार्ड कर लिया. आरोपी नेता ने महिला को बाद में काम मांगने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. मामला समझ में आने के बाद महिला ने कल रात जलपाईगुड़ी महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस नांटू छेत्री को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट ले आई। वहीं महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. साथ ही ग्रामीणों ने नांटू को सजा देने की भी मांग की.