सिलीगुड़ी महकमा परिषद अंतर्गत घोषपुकुर इलाके से कल रात पत्थर लदे तीन ओवरलोडिंग डंपरों को जब्त किया गया. जब चालकों से वैध दस्तावेज दिखाने को कहा गया, तो वे नहीं दिखाये, इसके बाद पुलिस ने तीन डंपर चालकों को गिरफ्तार कर लिया और पत्थर लदे डंपर वाहनों को फांसीदेवा थाने ले आई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में (1) अरविंद मिंस 49, (2) मोहम्मद बिकी 30, (3) मोहम्मद खोरशेद 39 शामिल हैं। गाड़ी को ओवरलोडिंग कर कहाँ पर ले जाया जा रहा था, फांसीदेवा थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. आज सिलीगुड़ी सब-डिविजनल कोर्ट में आरोपियों को पेश किया गया