सिलीगुड़ी व उसके आसपास के इलाके में दिन-ब-दिन चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सिलीगुड़ी आश्रमपाड़ा रामकृष्ण रोड इलाके में कुछ दिनों से कई घरों के एसी के सभी तांबे के हिस्सों की चोरी का सिलसिला जारी था. वहीं पानीटंकी चौकी के आश्रम पाड़ा निवासी प्रीतम कर नामक व्यक्ति ने घटना की शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने शिकायत की कि उनके क्षेत्र में कई दिनों से एसी के सभी सामान चोरी हो रहे हैं और उन्होंने पानी टंकी चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाया और चोर को सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम के गेट नंबर 10 से गिरफ्तार कर लिया. चोर का नाम राहुल शाह बारी, दुर्गानगर कुमोरटुली क्षेत्र, वार्ड नंबर 4 का निवासी है, उसकी उम्र 22 साल है।