सिलीगुड़ी, 8 मई: भक्तिनगर थाने की पुलिस ने किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार लोगों में बंटी साहनी (19), पवित्र बर्मन (18), विष्णु बर्मन (19), जीवन बोरो (30) और अजय साहनी (23) शामिल हैं। इनमें जीवन बोरो असम का रहने वाला है और बाकी भक्तिनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बंटी, पवित्र , विष्णु और अजय ने जीवन को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए मंगलवार की रात असम से बुलाया था. इसकी भनक लगने ही छापेमारी कर पुलिस ने इन सबको गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों के पास से हथियार भी बरामद किये गये. आज उन्हें जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.