कोलकाता l तृणमूल महासचिवअभिषेक बनर्जी को कल हल्दिया जाना था उससे पहले बेहाला फ्लाइंग क्लब के हेलिकॉप्टर का ट्रायल रन चल रहा था, तभी आयकर विभाग के अधिकारी आए और हेलिकॉप्टर के अंदर अभिषेक बनर्जी के सभी बैकपैक और सामान खोलकर तलाशी ली.