अगरतल्ला से दिल्ली के लिये रवाना हुए कॉन्टेनर की बागडोगरा से सटे नेशनल हाईवे पर सुबह 2बजे के आसपास हुई दुर्घटना..इस घटना में ड्राइवर जख़्मी हों गाय.. देर रात पेट्रोलिंग कर रही नक्सलबारी थाना की महिला पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मी की मदद से नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया गया..फिलहाल ड्राइवर के सर पर चोट है वह अभी सुरक्षित है..जँहा यह घटना घटी वंहा हांथीयो के गुजरने का कोरिडोर है.. यह कॉन्टेनर #ElephentCrosing को दर्शाने वाली बोर्ड को तोड़ सड़क किनारे पलट गई..स्थानीय थाना प्रशासन एवं ट्रैफिक गार्ड इस मामले को लेकर जाँच कररही है. टोलटैक्स के माध्यम से क्रैन आकर इस बड़ी गाड़ी को सड़क से हटा सही दिशा पर लाया जायेगा जिसका काम फिलहाल जारी है.