सिलीगुड़ी : चाय आज अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस है. सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में दिवस चाय प्रेमियों के द्वारा यह दिन मनाया जाता है. पानी के बाद चाय दुनिया में सबसे लोकप्रिय ड्रिंक है. अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस के अवसर पर नॉर्थ बंगाल टी प्रोड्यूसर वेलफेयर एसोसिएशन आज लोगों को फ्री में चाय पिला रहा है. इसके लिए हाशमी चौक सहित कई जगहों पर कैंप लगाया गये है. नॉर्थ बंगाल टी प्रोड्यूसर वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सतीश मित्रुका ने बताया कि चाय के प्रति लोगों के लोकप्रियता पहले से ही काफी ज्यादा है इसको और बढ़ावा देने के लिए हम लोग पिछले 5 वर्षों से फ्री चाय डिस्ट्रीब्यूशन कैंप का आयोजन करते आ रहे हैं. आज अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस पर हाशमी चौक के साथ अन्य जगहों पर भी कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें हम लोग चाय का वितरण कर रहे हैं. चुकी गर्मी काफी पड़ रही है, इसीलिए आइस्ड टी भी हम लोग लोगों को पिला रहे हैं,उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष हम लोगों ने 300 कप चाय का वितरण किया था और इस साल 5000 का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि चाय को नेशनल ड्रिंक की घोषित किया जाए, क्योंकि पानी के बाद चाय दूसरा सबसे बड़ा पेय पदार्थ है।