जलपाईगुड़ी |  तीस्ता नदी को लेकर रेड अलर्ट जारी किए गया है. इस मानसून सीजन में तीस्ता में यह पहला रेड अलर्ट जारी है। जलस्तर बढ़ने के कारण मेखलीगंज से लेकर बांग्लादेश तक के इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस खबर की जानकारी सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने दी है. शुक्रवार सुबह छह बजे जलपाईगुड़ी गजोल्डोबा तीस्ता बैराज से 1497.63 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया है. तीस्ता समेत अन्य नदियों का पानी बढ़ रहा है. एनएच 31 जलढाका नदी पर येलो अलर्ट पहले से जारी। लेकिन इस बीच आज सुबह से ही जलपाईगुड़ी का आसमान चमक रहा है. कई दिनों के बाद सूरज के दर्शन हुए है.