सिलीगुड़ी | पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के वीर सपूत कैप्टन बृजेश थापा का तिरंगा में लिपता हुआ पार्थिव शरीर आज बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचा। वहां उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग एकत्रित थे. वहां से बृजेश थापा का पार्थिव शरीर बेंगडुबी सैन्य छावनी  ले जाया गया, वहां पर उनको दिग्गज हस्तियों ने  अंतिम श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट भी उपस्थित थे. उन्होंने ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा देश ने एक वीर सपूतों को खो दिया है.  दार्जिलिंग के वीर सपूत बृजेश थापा सिर्फ 27 वर्ष के थे और उन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उसके लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। सांसद ने ने उनके माता पिताजी को भी प्रणाम करते हुए कहा कि उन्होंने देश के वीर सपूतों को जन्म दिया, इसके लिए उन्हें मैं शत-शत नमन करता हूं. देश और देशवासियों की तरफ से मैं कैप्टन को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि बृजेश के माता-पिता को दुख दर्द मैं समझ सकता हूं, उन्होंने एक बेटा खोया है लेकिन 140 करोड़ देशवासी उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान आतंकी हमले करवा रहा है. अलग-अलग नाम से आतंकी संगठन बनाकर भेज रहा है, जिसके कारण देश के बीच से जवान शहीद हो रहे हैं. इस मामले में सरकार को भी सोचना चाहिए। जरूरत है कि भारत सरकार पाकिस्तान पर एक और एयर स्ट्राइक करें।