कूचबिहार। लोकसभा चुनाव लड़ रहीं प्रत्येक पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रमिला वाहिनी ने 13 सूत्री मांगें रखीं हैं. कूचबिहार प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने इसके विषय में जानकारी दी। सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था में महिलाओं और पुरुषों को  समान  अवसर मिले, पुरुषों और महिलाओं को समान काम के लिए समान वेतन सुनिश्चित किया जाए, ऐसी 13 मांगें उन्होंने रखीं है.प्रमिला वाहिनी की ओर से साजिदा परवीन ने कहा कि हम आज से प्रत्येक पार्टी के उम्मीदवारों के पास जाना शुरू करेंगे और उल्लिखित मांगों को रखेंगे। जो हमारी मांगों को मानेगा उसको समर्थन करेंगे, साथ ही अगर ये मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम राज्य स्तर पर भी बात करेंगे.