उत्तर दिनाजपुर में आंधी तूफान ने भारी तबाही मचाई है, सैकड़ो घर क्षतिग्रस्त   हो गए है.  उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर, दाड़ीभीट, गोलपारा सहित विभिन्न एक इलाकों में तूफान ने भयानक तबाही हुई  है. कई लोगों के घरों के छज्जे उड़ गए हैं, यहां तक कई घर पूरी तरीके से नष्ट हो गए है. सैकड़ों पेड़ गिरे हैं, किसानों के फसल नष्ट हो गयी हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि तूफान से इतनी ज्यादा तबाही हुई है कि इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. जगह-जगह पेड़ गिर गये है. कई जगहों पर घरों के ऊपर भी पेड़ गिरे हुए हैं.

कृषि फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो गयी हैं. इलाके के ग्राम पंचायत प्रधान ने बताया कि कितनी तबाही हुई इसका अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है. लेकिन कई गांव पूरी तरीके से बर्बाद हो गए हैं.  लोगों के सर पर छत नहीं है. हम लोग तत्काल प्लास्टिक की व्यवस्था कर रहे हैं, ताकि तत्काल लोगों उसमें शरण ले सके.उन्होंने बताया कि काफी संख्या में इलाके में किसानों ने मक्का और सब्जी सहित अन्य फसल लगाए थे, वह पूरी तरीके से नष्ट हो गए हैं. हमारी कोशिश है कि प्रभावितों की तत्काल मदद उपलब्ध कराया जाए.  वीडियो और डीएम को पूरे तबाही की जानकारी दी जाएगी और कोशिश की जाएगी तूफान प्रभाव तो कुछ जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके