आरोपी

पत्नी पति के अवैध संबंध का विरोध करती थी और यही उसके लिए मौत का कारण बन गया.एक पति पर अपनी पत्नी की बेरहमी से चाकू से गला काटकर हत्या करने का आरोप लगा है. घटना मालदा के पुखुरिया थाने के परानपुर इलाके की है. सबसे बड़ी बात यह है कि ससुराल में आकर दामाद ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि मृत गृहिणी का नाम अंगुरा बीबी है. उसकी शादी 5 साल पहले कटलामारी इलाके के रहने वाले अशरफुल हक से हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही अशरफुल का किसी दूसरी स्त्री के साथ अवैध संबंध शुरू हो गया. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच मनमुटाव रहता था।  अशरफुल कल रात परानपुर इलाके में अपने ससुराल आया था। कथित तौर पर अवैध सम्पर्क की घटना को लेकर उनके बीच फिर से झगड़ा हो गया. तभी अशरफुल ने धारदार डंडे से अपनी पत्नी का गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने अशरफुल हक को गिरफ्तार कर लिया है. मृत गृहवधू के पिता मोजम्मेल हक ने आरोपी दामाद को फांसी देने की मांग की है.